भैया जी सुपरहिट. होंगे कि नहीं, ये कंफर्म नहीं था इसलिए फिल्म का नाम ही ‘भइयाजी सुपरहिट’ रख दिया गया. ‘यमला पगला दीवाना 3’ और ‘मोहल्ला अस्सी’ के बाद 2018 में रिलीज़ होने ये वाली ये सनी देओल की तीसरी फिल्म है. लेटेस्ट वाली फिल्म हमने देखी है और बता रहे हैं कि कैसा रहा इसे देखने का एक्सपीरियंस.