पाकिस्तान क्रिकेट टीम. एक ज़माना था, जब पाकिस्तानी टीम मैदान पर ऐसी हरकतें करतीथी कि अब उन्हें देख खुद शर्मा जाएं. और इसमें हम ऐसे अजीबो-गरीब रिकॉर्ड्स भीशामिल हैं, जो सिर्फ पाकिस्तानी टीम के प्लेयर्स ही बना सकते हैं. जैसे सबसे ज्यादाबार रन-आउट होने का रिकॉर्ड, बीच मैच विकेट का ऐसा सेलिब्रेशन करना कि अपना हीकंधा/गर्दन चटक जाए. कैच लपकने के लिए दौड़कर आना और फिर उसको टपकाकर साथी खिलाड़ीको घूरना. पाकिस्तानी टीम के ऐसे क़िस्से हम आपको सुनाने लगें तो पूरा समय ही निकालजाएगा. देखिए वीडियो.