सोशल लिस्ट में आज बात ढांडा न्योलीवाला की. हरियाणवी रैपर ढांडा न्योलीवाला का नयागाना आया Vomit On Paper. इस गाने से कई लोग खुश नहीं हैं क्योंकि उनके मुताबिक़ इसगाने से उनकी धार्मिक आस्था को ठेस पहुंची. ये भी तर्क दिए गए कि ये आर्टिस्ट कीफ्रीडम है कि समाज में जो भी ख़राब है, उसके बारे में बात करे.