साक्षी सिंह धोनी ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो महेंद्र सिंहधोनी से अपनी सेंडिल के फीते बंधवाते हुए दिख रही हैं. कैप्शन में लिखा है – तुमनेजूतों के पैसे दिए हैं इसलिए फीते भी तुम ही बांधो.