चार डायरेक्टर मिलकर एक फिल्म बना रहे हैं. नाम है लस्ट स्टोरीज. चार डायरेक्टर हैंकरण जौहर, ज़ोया अख्तर, अनुराग कश्यप और दिबाकर बैनर्जी. ये चारों हिंदी फिल्मइंडस्ट्री के 100 साल पूरे होने पर एक फिल्म बना चुके हैं बॉन्बे टॉकीज. इंटरनेशनलस्ट्रीमिंग वेब चैनल नेटफ्लिक्स पर ये फिल्म 15 जून को रिलीज होगी. फिल्म में भूमिपेडनेकर, विकी कौशल, मनीषा कोइराला, राधिका आप्टे दिखेंगे.