लियोनल मेसी. दुनिया के महानतम फुटबॉल प्लेयर्स में से एक. वर्ल्ड कप 2022 के दौरानमेसी ने कमाल का खेल दिखाते हुए टीम को फाइनल का टिकट दिला दिया. क्रोएशिया केखिलाफ सेमीफाइनल मैच के दौरान मेसी ने अपने फॉर्म को बरकरार रखा. और उन्होंने टीमको 3-0 से जीत दिलाई. वो इस मुकाबले में 'मैन ऑफ द मैच' भी चुने गए. हालांकि इसमुकाबले के बाद मेसी ने अपनी रिटायरमेंट को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. देखिएवीडियो.