फिल्म ‘पद्ममावत’ का ‘घूमर’ गाना देखा. फिल्म में दीपिका और शाहिद पति-पत्नी बने हैं, ये तो पता है. लेकिन इस गाने में इन दोनों के अलावा एक और कैरेक्टर है, जो स्क्रीन पर आती हैं और पलक झपकनेे से पहले गायब हो जाती हैं. ये अनुप्रिया गोयनका हैं.