लल्लनटॉप अड्डा 2019. इस मौके पर गीतकार मनोज मुंतशिर पहुंचे. उन्होंने कई बातेंकीं. मनोज ने फिल्म केसरी के लिए गए गाने का जिक्र किया. गाना 'तेरी मिट्टी' कोलिखने के लिए उन्हें जो पहले दिशा-निर्देश दिया गया था, उसको भी बताया. साथ ही 'मैंफिर भी तुमको चाहूंगा' गाने की नज़्म उन्होंने साल 2001 में ही लिख दिया था. और बादमें ये किस तरह एक फिल्म का फेमस गाना बना गया, इस वीडियो में देखिए.