IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में चेन्नई सुपर किंग्सके मालिक और BCCI के पूर्व प्रेसिडेंट एन श्रीनिवासन पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं.ललित मोदी ने कहा है कि श्रीनिवासन को यक़ीन नहीं था कि फ़्रैंचाइज़ वाली लीगचलेगी. लेकिन जब ये सफल हो गई, तो वह इसमें कूद पड़े. उन्होंने कहा कि श्रीनिवासनचेन्नई सुपर किंग्स के मैचेज़ के लिए चेन्नई के अंपायर्स की ड्यूटी लगाते थे.