रूस की राजधानी मॉस्को में एक कार ब्लास्ट में रूसी सेना के एक सीनियर अधिकारीलेफ्टिनेंट जनरल फलिन सरवारोव की मौत हो गई. इस धमाके में आसपास खड़ी कई गाड़ियोंको भी नुकसान हुआ. फलिन सरवारोव की मौत के पीछे यूक्रेनी खुफिया एजेंसी का हाथबताया जा रहा है. इस मामले में जांच की जा रही है कि बम यूक्रेनी खुफिया एजेंसी कीमिलीभगत से तो नहीं लगाया गया. इस मामले में यूक्रेन की तरफ से कोई आधिकारिक बयाननहीं आया है. देखें वीडियो.