भारत में कार चोरी बहुत आम है. कार चोर बेहद शातिर होते हैं, वो व्हीकल चुराकर एकबार में नहीं बेचते बल्कि उसके पार्ट्स अलग-अलग कर बेचते हैं. इसी तरह की चोरी कोरोकने के लिए दिल्ली सरकार एक तकनीक पर विचार कर रही है जिसका नाम है माइक्रोडॉटटेक्नोलॉजी. इस वीडियो में जानिए क्या है ये तकनीक और कैसे काम करती है.