भारत के चीफ जस्टिस बी.आर. गवई ने कहा कि संविधान के तीनों अंगों के बीच आपसीसम्मान की जरूरत है. CJI बनने के बाद मुंबई की अपनी पहली यात्रा के दौरान, जस्टिसगवई ने इस बात पर निराशा जताई कि महाराष्ट्र के शीर्ष अधिकारियों ने प्रोटोकॉल कापालन नहीं किया और उनका स्वागत नहीं किया. क्या है मामला? जानने के लिए पूरा वीडियोदेखिए.