भारत सरकार ने शनिवार, 17 मई को देर रात 59 नेताओं की लिस्ट जारी की. ये डेलीगेशनवैश्विक मंचों पर पाकिस्तान को बेनकाब करेगा. इस डेलीगेशन में एक नाम कांग्रेस नेताशशि थरूर का भी है. कांग्रेस ने थरूर को शामिल किए जाने पर सवाल उठाया और दावा कियाकि उनके सुझाए नामों को नजरअंदाज किया गया. इसे लेकर थरूर ने क्या कहा? जानने केलिए वीडियो देखिए.