Telangana के Hyderabad में बेहद दुखद हादसा हो गया. रविवार, 18 मई की सुुबहCharminar के पास Gulzar Houz इलाके की एक इमारत में आग लग गई. आग इतनी ज्यादा भीषणथी कि 17 लोगों की मौत हो गई. शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रहीहै. ये इमारत तीन फ्लोर की है, जिसमें ग्राउंड फ्लोर पर आग लगी. तेलंगाना सरकार नेमृतकों को 4 लाख रुपये मुआवजा देने का एलान किया है. इस हादसे में किन लोगों की मौतहुई? उनके नाम वीडियो में जानें.