एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 228 रनों से जीत दर्ज की. इस मैच मेंकुलदीप यादव ने पांच विकेट लिए. विराट कोहली और के एल राहुल ने बेहतरीन साझेदारी करशतक जड़े. मैच के दौरान की एक फोटो काफी वायरल है. फोटो के एल राहुल की है. क्या हैये फोटो और क्यों वायरल हो रही है जानने के लिए देखें वीडियो.