जय शाह ICC के चेयरमैन बन चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी बनादिया. वह ICC चेयरमैन बनने वाले सबसे युवा व्यक्ति हैं. जय शाह का चुनाव निर्विरोधहुआ है. यानी उनके सामने कोई और प्रत्याशी था ही नहीं. अब वेस्ट इंडीज़ क्रिकेट केCEO जॉनी ग्रेव ने बताया है कि जय शाह को निर्विरोध क्यों चुना गया.