ईशान किशन ने एक बार फिर कमाल कर दिया है. बुची बाबू टूर्नामेंट में उन्होंने विकेटके दोनों तरफ बेहतरीन प्रदर्शन किया. अद्भुत कीपिंग के बाद ईशान ने सिर्फ़ 84गेंदों पर सेंचुरी भी जड़ दी. और इसके साथ ही उन्होंने दिखाया कि लंबे ब्रेक केबावजूद वह रेड बॉल क्रिकेट के लिए तैयार हैं. ईशान ने 107 गेंदों पर 114 रन की पारीखेली. इस पारी में पांच चौके और दस छक्के शामिल रहे. दिन का खेल खत्म होने तकझारखंड ने सात विकेट खोकर 277 रन बना लिए थे.