दिल्ली के जंतर मंतर का वीडियो बड़ा वायरल हो रहा है. यहां पर पंजाब कांग्रेस धरनेपर बैठी हुई है. किसानों वाला मुद्दा. वीडियो में दिख रहे हैं कांग्रेस के सांसदजसबीर सिंह गिल और एक स्थानीय टीवी चैनल की रिपोर्टर. और वीडियो में जसबीर सिंह गिलरिपोर्टर का माइक उमेठकर छीन लेते हैं. और कैमरे पर ज़ोर से हाथ मार देते हैं. पीछेरिपोर्टर चिल्लाती रह जाती है कि सर ये क्या बात हुई? आप वीडियो क्यों डिलीट कर रहेहैं? तो पूरा मामला जानने के पहले नीचे वीडियो देखिए.