श्वेत पुलिस अधिकारी के हाथों अफ्रीकी-अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड के मारे जाने के बाद से रेसिज़्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है. आम लोगों के अलावा क्रिकेट के कई सेलेब्रिटीज़ भी अपने साथ हुई रेसिज़्म की घटना बता रहे हैं. हाल में वेस्टइंडीज़ टी20 टीम के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी ने आईपीएल में खुद के साथ हुई रेसिज़्म की घटना का ज़िक्र किया था. इस पर अब इरफान पठान और हैदराबाद के कुछ और खिलाड़ियों का जवाब आया है. देखिए वीडियो.