IPL 2025 Auction के पहले दिन ऋषभ पंत ने बिडिंग के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पंतIPL इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं (Rishabh Pant IPL Auction 2025).उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा है. इससे पहले श्रेयसअय्यर को 26.75 करोड़ में PBKS ने खरीदा था. RCB और LSG ने 2 करोड़ रुपये से पंत केलिए बिडिंग शुरू की थी. दोनों टीम्स के बीच बोली लगती रही, और कुछ ही देर में ये नौकरोड़ तक पहुंच गई. 11 करोड़ रुपये पर RCB बिडिंग वॉर से बाहर हो गई. जिसके बाद LSGने 11.25 करोड़ की बोली लगाई. देखें वीडियो.