हार्दिक पंड्या की फिर आलोचना हुई है. पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफ़ान पठान ने BCCIसे अपील की है कि हार्दिक पंड्या को फालतू की प्रियॉरिटी देनी बंद की जाए. बता देंकि पठान बीते कुछ वक्त से लगातार हार्दिक की आलोचना कर रहे हैं. इरफान पठान ने औरक्या बोला जानने के लिए वीडियो देखें.