शुभमन गिल और साइ सुदर्शन. गुजरात टाइटंस के दोनों ओपनर्स ने मिलकर चेन्नई सुपरकिंग्स को बुरी तरह से धो दिया. अहमदाबाद में हुए इस मैच में इन दोनों ने सेंचुरीमारी. दोनों ही बल्लेबाजों ने 200 की स्ट्राइक रेट से सेंचुरी मारते हुए चेन्नई कीबोलिंग को दोयम दर्जे का साबित कर दिया. इस पारी के दौरान दोनों बल्लेबाजों ने तमामसारे रिकॉर्ड्स बना डाले. शुभमन ने तो इस मैच में एक गजब का संयोग भी दिखा डाला.गिल का ये सौवां IPL मैच था. इन्होंने इसमें शतक जड़ा. और उनका ये शतक IPL का सौवांशतक है. इससे पहले, रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया. उनकाये फैसला सही नहीं साबित हुआ. देखें वीडियो.