इंडियन महिला क्रिकेट टीम की धांसू ऑलराउंडर शिखा पांडे पहुंची द लल्लनटॉप शो लखनऊ में. योगी आदित्यनाथ के बाद सीधे एंट्री मारी इस गोवा की क्रिकेटर ने. कहा कि वो यूपी से हैं. पूछा कैसे, तो बताया- मां आजमगढ़ से हैं और पिता जौनपुर से. खुद आंध्र में पैदा हुई जो अब तेलंगाना में आता है. भोजपुरी भी जानती हैं. खुद शिखा ने भोजपुरी में पूछा- तोहन लोग कैसन बाड़जा ?