द ओवल टेस्ट में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 6 रन से हराकर पांच मैचों की टेस्टसिरीज 2-2 से बराबर कर ली है. मियां भाई का मैजिक चला है. उन्होंने मैच में नौविकेट लिए जिसमें दूसरी पारी में उन्होंने पांच विकेट लिए. जीत के बाद लल्लनटॉपन्यूजरुम के लोगों में क्या बताया? देखिए वीडियो.