शुभमन गिल (Shubman Gill) को टेस्ट कप्तानी बहुत रास आई है. साथ ही नंबर 4 पोजीशनभी उनको खूब भा रहा है. इंग्लैंड टूर से पहले कप्तानी मिलने पर उनकी खूब आलोचना हुईथी. लेकिन गिल ने इंग्लैंड में 729 रन बनाकर दिखाया था कि क्यों वो बतौर कप्तानमैनेजमेंट की पहली पसंद थे. अब वेस्टइंडीज के खिलाफ भी उन्होंने अपनी फॉर्म बरकराररखी है. अहमदाबाद टेस्ट में हाफ सेंचुरी लगाने के बाद अब दिल्ली टेस्ट में कप्तानके बल्ले से उनके करियर की 10वीं सेंचुरी आ गई है. ये बतौर कप्तान होम ग्राउंड परउनकी पहली सेंचुरी है. इससे पहले इंग्लैंड दौरे पर शुभमन ने 4 सेंचुरीज लगाई थीं.इसी के साथ शुभमन ने एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया, जो अब तक टेस्टक्रिकेट में किसी भी इंडियन कैप्टन ने नहीं किया था. गिल ने क्या रिकॉर्ड बनायाजानने के लिए देखे वीडियो.