'हेरा फेरी 3' की सुई एक बार फिर अटक गई है. पिछले साल परेश रावल ने फिल्म छोड़ दीथी. इस पर काफी हो-हल्ला हुआ. फिल्म में उनकी वापसी भी हो गई. मगर अब ये मूवी एकबार फिर रूक गई है. परेश रावल ने एक इंटरव्यू में इसकी वजह भी बताई. उन्होंने कहाकि प्रोड्यूसर और एक एक्टर के बीच कुछ समस्या हैं. एक बार वो मामला सुलझ जाए, उसकेबाद मैं फिल्म साइन कर लूंगा. देखें वीडियो.