महाराष्ट्र के बारामती में हुए विमान हादसे में डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांचलोगों की मौत हो गई. दुर्घटना में शामिल Bombardier Learjet 45 का संचालन चार्टरकंपनी VSR वेंचर प्राइवेट लिमिटेड कर रही थी. घटना के बाद ये कंपनी जल्दी ही जांचके दायरे में आ गई. विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) को जांच में क्या मिला?जानने के लिए देखें वीडियो.