डिप्टी सीएम अजित पवार ने आज तक को दिए अपने आखिरी इंटरव्यू में महाराष्ट्र चुनावोंके दौरान राजनीतिक तनाव पर बात की. उन्होंने BJP के लगाए आरोपों का जवाब दिया. पवारने अपने राजनीतिक सफर, हालिया गठबंधनों के कारणों और राज्य के शासन के सामने मौजूदचुनौतियों पर भी खुलकर बात की. देखें वीडियो.