महाराष्ट्र के बारामती में हुए विमान हादसे में डिप्टी सीएम अजित सहित पांच लोगोंकी मौत हो गई. विमान में दो पायलट, एक हेड कांस्टेबल और एक फ्लाइट अटेंडेंट थी. इसवीडियो में हम बात 29 वर्षीय फ्लाइट अटेंडेंड पिंकी माली की करेंगे. उनके पिता नेघटना पर क्या बताया? ये जानेंगे.