यशस्वी जायसवाल दिल्ली टेस्ट में दोहरा शतक से चूक गए हैं. पहले दिन 173 रन बनाकरनाबाद लौटे यशस्वी अपने स्कोर में सिर्फ दो रन ही और जोड़ पाए. वो 175 रन बनाकर रनआउट हो गए. रन आउट के बाद यशस्वी काफी गुस्से में भी नजर आए. शानदार बल्लेबाजी करचुके जायसवाल को खेल की शुरुआत के कुछ ही देर बाद ही शुभमन गिल के साथ तालमेल कीकमी के कारण पवेलियन लौटना पड़ा. इससे पहले, मैच के पहले दिन करियर का सातवां टेस्टशतक लगाकर यशस्वी ने सचिन तेंदुलकर, सर गैरी सोबर्स और सर डॉन ब्रैडमैन की लिस्टमें अपनी जगह बना ली थी. रन आउट के बाद जायसवाल का गुस्सा साफ नजर आया. उन्होंनेगुस्से में क्या किया जानने के लिए देखें वीडियो.