कल्याणी. बंगाल का एक शहर जिसे कभी रूजवेल्ट टाउन भी कहा जाता था. कल्याणी को ये नाम मिला सेकंड वर्ल्ड वॉर के वक्त. दरअसल सेकंड वर्ल्ड वॉर के दौर में यहां अमेरिका का एयरबेस था और रूजवेल्ट अमेरिका के राष्ट्रपति थे. बाद में अमेरिकी चले गए, जहाजों के खड़े होने की जगह रह गई. इन्हीं जहाजों के खड़े होने की जगह से कुछ किलोमीटर दूर पड़ता है चाकदाह. चाकदाह, जहां के मेले, हरी सब्जियां और फूलों की प्रदर्शनी पूरे कलकत्ता में ‘वर्ल्ड फेमस’ हैं. इसी चाकदाह में 25 नवंबर, 1982 को पैदा हुईं झूलन गोस्वामी. उनके किस्से जानने के लिए वीडियो देखिए.