राकेश रोशन नई फिल्म ला रहे हैं. कृष 4 और 5. राकेश रोशन ने 2003 में कोई मिल गयासे शुरुआत की थी. बाद में इसकी दो सीक्वल फिल्में कृष 2006 और कृष-3 2016 में आईं.इसी कृष सीरीज में ताज़ी हलचल हो रही है. डायरेक्टर राकेश रोशन ने घोषणा कर दी हैकि वे एक साथ दो फिल्में बनाने जा रहे हैं – कृष 4 और कृष 5.