इंडियन स्पोर्ट्स फैंस के लिए क्रिकेट या फिर किसी भी खेल में कुछ पल बेहद दुर्लभहोते हैं. और इन्हीं में से एक है किसी और देश के नागरिक का किसी भी खेल में भारतका प्रतिनिधित्व करना. विदेशों में तो किसी और देश में जन्मे या वहां से खेलेप्लेयर्स का किसी और देश के लिए खेलना आम सी बात है. लेकिन एशिया में, खासतौर सेभारत में ऐसा अभी तक नहीं हुआ.