गुजरात की चुनाव यात्रा के दौरान दी लल्लनटॉप की टीम पहुंची महिसागर जिले के अंधारीगांव. गांव ने चुनाव का बहिष्कार कर रखा है. वो इसलिए क्योंकि 2006 में जब सारेगांवों का नाम सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज किया गया तो उसमें इस गांव को नहीं शामिलकिया गया. इसलिए गांव को कोई भी सरकारी लाभ नहीं मिल रहा है. इस वजह से 1500गांववालों को जो दिक्कतें आ रही हैं, वो देखें.