गोल्ड फिल्म की कहानी सुनाती है हॉकी के उस ओलिंपिक गोल्ड मेडल की जो इंडिया नेपहली बार ‘अपने झंडे तले’ जीता था. 1948 में. उससे पहले इंडिया तीन बार गोल्ड जीतचुका था लेकिन टीम का नाम ‘ब्रिटिश इंडिया’ था. इस लिहाज़ से ये आज़ाद भारत का पहलागोल्ड मेडल था और इसी वजह से इससे भावनात्मक जुड़ाव ज़्यादा है. इस पर रितेश सिधवानीऔर फरहान अख्तर ने पैसे लगाए हैं. रीमा कागती ने डायरेक्ट की है. लीड कास्ट हैअक्षय कुमार, मौनी रॉय, विनीत कुमार सिंह, अमित साध, सनी कौशल और कुणाल कपूर. जानिएये फिल्म आपको पसंद आएगी या नहीं!