मशहूर कलाकार और लेखक आशुतोष राणा ने लल्लनटॉप के अड्डे पर खास बातचीत की. उन्होंनेशादीशुदा ज़िदगी के अलावा कई ऐसे मुद्दे पर बात की जिसे सुनना आपके लिए काफीफायदेमंद हो सकता है. आशुतोष राणा ने अपनी ज़िंदगी के कई पड़ाव के बारे में बेहदतफ्सील से बात की, जिसमें ज्ञान और सीख भारी मात्रा में छिपी हुई है.