पुलवामा आतंकी हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए. CRPF पैरा-मिलिटरी फोर्स है. घाटी में सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा सेना के अलावा CRPF के ही कंधों पर है. नक्सली इलाकों में भी ज़्यादातर इसे ही ड्यूटी पर लगाया जाता है. क्रप्फ CRPF का इतिहास शानदार रहा है.वीडियो में हम आपको CRPF का इतिहास बता रहे हैं.