यूपी के धर्म परिवर्तन क़ानून पर बहस तेज़ होती जा रही है. 104 पूर्व नौकरशाहों नेयूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ख़त लिखा है. उन्होंने योगी सरकार से कहा हैकि इस ग़ैरक़ानूनी क़ानून को वापस लें, और इसके तहत नामज़द लोगों को उचित मुआवज़ादें. इन नौकरशाहों में पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन, पूर्व विदेशसचिव निरुपमा राव और प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार टीकेए नायर शामिल हैं. देखिएवीडियो.