क्रिस्टोफर हेनरी गेल. T20 क्रिकेट का धाकड़ और धमाकेदार बल्लेबाज़. आईपीएल सीज़न2020 में मौका मिला आठ मैच के बाद. लेकिन खेल ऐसे रहे हैं जैसे सीज़न के शुरुआत कीपहली गेंद से खेल रहे हो. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में 99 रन बनाकर आउटहुए तो हर फैन का दिल टूटा. लेकिन फिर भी एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जो शतक से भीबहुत बड़ा है. जानने के लिए देखें ये वीडियो!