14 फरवरी का दिन. यानी वैलेंटाइन्स डे. इस दिन क्रिकेट इतिहास में एक नहीं दो-दो गजब की घटनाएं घटीं. एक गेंदबाज ने मैच की पहली तीन गेंदों पर तीन विकेट लिए. दूसरे ने आखिरी तीन गेंदों में. ये दोनों हैट्रिक वर्ल्ड कप के दौरान की हैं. संयोग से एक ही दिन की. देखिए ये वीडियो