बिग बॉस. 10वां दिन. इस घर में कब, क्या और कैसे हो जाता है? किसी को नहीं पताचलता. कल हुए समुद्री लुटेरे टास्क के बारे में हमने आपको बताया था. कल सिंगल्सकुर्सी पर बैठकर अपना चक्का बचा रहे थे. जोड़ियों को उन्हें उठाकर वो चक्का हासिलकरने के लिए बहुत मशक्कत करनी पड़ी. आज बारी थी जोड़ियों की. लेकिन बिग बॉस नेलग्जरी बजट के लिए हुए इस टास्क में एक पेच लगा दिया. जोड़ियों में से कोई एक हीकुर्सी पर बैठेगा और वो कौन होगा, इसका चुनाव विरोधी टीम ही करेगी. सिंगल्स यानीसेलेब्रिटीज़ के लिए ये सही मौका था.