भारतीय टीम द ओवल टेस्ट के लिए तैयार है. इससे पहले 29 जुलाई को हेड कोच गौतम गंभीरकी द ओवल के चीफ क्यूरेटर ली फोर्टिस के साथ बहस का एक वीडियो खूब वायरल है. टीमइंडिया को 31 जुलाई से द ओवल में 5वां टेस्ट मैच खेलना है. इसे लेकर टीम इंडियाऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन में 29 जुलाई को द ओवल में अभ्यास करने पहुंची थी. इसी बीचभारतीय हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच बहस हो गई. मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ करने के बाद टीम इंडिया 28 जुलाई को लंदन पहुंची. देखेंवीडियो.