Mahavatar Narsimha बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है. रिलीज के मात्रतीन दिनों के भीतर ही ये भारत की सबसे अधिक कमाई करने वाली एनिमेशन फिल्म बन गई.फिल्म ने मंडे टेस्ट को पार कर लिया है. फिल्मी भाषा में मंडे टेस्ट रिलीज के बादआने वाले पहले सोमवार को कहा जाता है. चूंकि शनिवार-रविवार को अक्सर लोगों कीछुट्टी होती है. इसलिए फिल्में वीकेंड पर ठीक कमाई कर लेती हैं. मगर सोमवार कोदफ्तर दोबारा खुल जाते हैं. यंगस्टर्स स्कूल-कॉलेज जाने लगते हैं. इसलिए सिनेमाघरोंमें भीड़ कम हो जाती है. देखें वीडियो.