तारीख: कहानी देश की पहली महिला लॉ मेकर मुथुलक्ष्मी रेड्डी की
मुथुलक्ष्मी की मां देवदासी परिवार से थीं. देवी-देवताओं की सेवा में जिन्दगी समर्पित करने वाली महिलाओं को देवदासी कहा जाता था. जब मुथु 11 साल की हुईं, उन्हें भी देवदासी बनाने का फैसला किया गया.