भारत के पास अमेरिका के साथ बहुप्रतीक्षित व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिएकेवल दो दिन बचे हैं, अन्यथा उसे 25% का भारी आयात शुल्क देना होगा. अमेरिकीराष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने एयर फ़ोर्स वन में बोलते हुए स्पष्ट कर दिया कि भारत25% शुल्क चुकाने वाला है. 1 अगस्त की यह कठिन समय-सीमा अब भारत के निर्यात परमंडरा रही है।. तो फिर यह समझौता अभी तक क्यों अटका हुआ है? डेयरी उत्पादों से लेकरबाज़ार पहुंच तक, भारत-अमेरिका व्यापार समझौते में क्या रुकावटें आ रही हैं? औरक्या यह शुल्क मुद्दा व्यापक आर्थिक उथल-पुथल पैदा कर सकता है? ट्रंप के शुल्क केखतरे, भारत सरकार की प्रतिक्रिया और वास्तविक समय में सामने आ रही उच्च-दांव वालीव्यापार बिसात को समझने के लिए, अभी पूरा वीडियो देखें.