दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) में कमाल हो गया. साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ ने 20 ओवर्समें तीन सौ का आंकड़ा पार कर लिया. टीम के लिए आयुष बडोनी और प्रियांश आर्या ने शतकजड़े. इसी दौरान प्रियांश ने एक ही ओवर में छह छक्के भी मारे.