उत्तर प्रदेश के बरेली में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ रहा है. हालात ऐसे हैंकि बच्चे अब स्कूल जाने से भी डरने लगे हैं. ताजा मामला एक पांचवीं कक्षा के बच्चेका है. जिसे स्कूल से लौटते समय कुत्तों ने बुरी तरह जख्मी कर दिया. इस घटना के बादबच्चा डर गया. अब स्कूल जाने से मना कर रहा है. रोते हुए बच्चे ने शहर के महापौर औरजिलाधिकारी से गुहार लगाई है. कॉलोनी और स्कूल के आसपास से कुत्तों को पकड़ा जाए.बच्चे का कहना है कि जब तक कुत्ते नहीं पकड़े जाते. तब तक वह स्कूल नहीं जाएगा.देखें वीडियो.