अफ़गानिस्तान और आयरलैंड की टीम भारत में है. देहरादून में सारे मैच खेले जा रहेहैं. दोनों टीमों के बीच टी-20 सीरीज़ खत्म हुई है. अफ़गानिस्तान ने आयरलैंड को 3-0से धोया है. इस सीरीज़ में अफ़गानिस्तान ने शानदार खेल दिखाया है. अभी बात टी-20सीरीज़ के तीसरे और आख़िरी मैच की.