अभिनव बिंद्रा. बीजिंग 2008 ओलंपिक गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट. बिंद्रा जीके कीकिताबों से लेकर आम जीवन तक बराबर फेमस हैं. होना ही चाहिए, उनका कारनामा ही इतनाबड़ा है. बिंद्रा ओलंपिक्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट थे. उनसेपहले हमने सिर्फ हॉकी जैसे टीम इवेंट में ही गोल्ड मेडल्स जीते थे. और इस गोल्ड के13 साल बाद अब नीरज चोपड़ा भी बिंद्रा के क्लब में शामिल हो गए हैं. देखिए वीडियो.