लारा का 400 रन वाला रिकॉर्ड आज टूट जाता, मगर मुल्डर ने ही खुद को रोक दिया!
Wiaan Mulder ने जिंबाब्वे के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया. वो वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ सकते थे, लेकिन उससे पहले ही उन्होंने पारी घोषित कर दी. बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में चल रहे टेस्ट मैच में मुल्डर ने नाबाद 367 रन बनाए.

साउथ अफ्रीकन कप्तान वियान मुल्डर (Wiaan Mulder) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया. वो वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ सकते थे, लेकिन उससे पहले ही उन्होंने पारी घोषित कर दी. दरअसल, बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में चल रहे टेस्ट मैच में मुल्डर ने नाबाद 367 रन बनाए. इसी के साथ वो सबसे तेज 350 रन बनाने वाले बैटर भी बन गए. साथ ही वो साउथ अफ्रीका की ओर से सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले बैटर भी बन गए. वो चाहते तो इस मैच में ब्रायन लारा (Brian Lara) का 400 नाबाद वाला रिकॉर्ड तोड़ने के लिए जा सकते थे. हालांकि, उन्होंने इससे पहले ही दूसरे दिन लंच के बाद 5 विकेट पर 626 रन पारी घोषित कर दी.
27 साल के मुल्डर ने साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला (Hashim Amla) के 311 रन के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया. अमला ने 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ लंदन के द ओवल ग्राउंड में ये रिकॉर्ड बनाया था. इसके साथ ही मुल्डर ने टेस्ट इतिहास का 5वां सबसे बड़ा टोटल किया. वो लारा का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 33 रन दूर थे, जो उन्होंने 2003-04 के दौरान एंटिगुआ के सेंट जॉन में वेस्टइंडीज के लिए बनाया था.
ये भी पढ़ें : पिच का रोना रो रहे थे स्टोक्स, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने बैटिंग पर क्लास लगा दी!
प्लेयर | रन | बॉल्स | खिलाफ | वर्ष |
ब्रायन लारा | 400* | 582 | इंग्लैंड | 2004 |
मैथ्यू हेडेन | 380 | 437 | जिंबाब्वे | 2003 |
ब्रायन लारा | 375 | 538 | इंग्लैंड | 1994 |
महेला जयवर्धने | 374 | 572 | साउथ अफ्रीका | 2006 |
वियान मुल्डर | 367* | 334 | जिंबाब्वे | 2025 |
गैरी सोबर्स | 365* | रिकॉर्ड नहीं | पाकिस्तान | 1958 |
टेस्ट मैच के दूसरे दिन साउथ अफ्रीकन कैप्टन मुल्डर ने नाबाद 264 रन से आगे खेलना शुरू किया. 297 बॉल में उन्होंने तिहरा शतक लगाया और वीरेंद्र सहवाग के 278 बॉल में ट्रिपल सेंचुरी के बाद दूसरे सबसे फास्टेस्ट ट्रिपल सेंचुरियन रहे. सहवाग ने ये कारनामा 2007-08 में चेन्नई में किया था. पहली बार साउथ अफ्रीका की कप्तानी कर रहे मुल्डर ने इसके बाद अमला के रिकॉर्ड की बराबरी ब्लेसिंग मुजरबानी के खिलाफ लगातार दो चौके लगाकर की. मुल्डर ने 367 रन 334 बॉल्स में 49 चौके और 4 छक्कों के दम पर बनाए.
मुल्डर के नाबाद 367 रन के बावजूद उन्होंने क्यों लारा के रिकॉर्ड को तोड़ने की कोशिश नहीं की, इस बारे में उन्होंने कहा,
पहली बात तो ये कि मैंने सोचा ये रन काफी हैं और हमें बॉलिंग करनी चाहिए. दूसरी, ब्रायन लारा एक लेजेंड हैं और यही सच है. लारा ने 401 या 400 नाबाद जो इंग्लैंड के खिलाफ रन बनाए थे. उनके नाम ये रिकॉर्ड होना बहुत खास है. अगर मुझे फिर मौका मिला तो मैं दोबार यही करूंगा. कोच शुक्री कोनराड ने मुझसे कहा कि लेजेंड्स के नाम ही ये बड़े रिकॉर्ड्स होने चाहिए. मुझे नहीं पता भविष्य में क्या होगा, लेकिन ब्रायन लारा के नाम ही ये रिकॉर्ड होना चाहिए यही ठीक है.
मैच की बात करें तो, साउथ अफ्रीका के 626 रन के जवाब में जिंबाब्वे की टीम पहली इनिंग में 170 रन पर ही सिमट गई. वहीं, दूसरी इनिंग में फॉलो ऑन खेलते हुए जिम्बाब्वे ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 1 विकेट पर 51 रन बना लिए हैं. टीम अब भी 405 रन से पिछड़ रही है.
वीडियो: टेंबा बावुमा ने बताया ऑस्ट्रेलिया ने चोकर्स कहकर किया था स्लेज